बुरहानपुर बना नशा विरोधी मॉडल! पुलिस की अभिनव पहल से हर वर्ग में जागरूकता की लहर

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

 

नशे से दूरी है जरूरी नशामुक्ति जन जागृति अभियान दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक।

 

पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना व्दारा नारकोटिक्स शाखा के माध्यम से पूरे प्रदेश में नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। नशे से दूरी है जरूरी जनजागृति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के निर्देशन में जिला बुरहानपुर में प्रतिदिन जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज दिनांक 18.07.2025 को जिला बुरहानपुर में आयोजित किये गये कार्यक्रमों की जानकारी इस प्रकार है।

 

1. पुलिस चौकी धुलकोट थाना निम्बोला अंतर्गत ग्राम सुकता में शिवाबाबा मंदिर परिसर में चौकी धुलकोट के ग्राम सुकता, धुलकोट, खातला, पुरा, झिरपांजरिया, गंभीरपुरा, सराय, उताम्बी, डवाटिया आदि के सरपंच एवं पटेल एवं स्थानीय ग्रामिणों के समक्ष नशा मुक्ति जन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आदिम जाति बालक छात्रावास धुलकोट के छात्रों व्दारा नशा मुक्ति संबंधी नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में *पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह पाटीदार* व्दारा स्वयं उपस्थित होकर नशा मुक्ति संबंधी व्याख्यान देकर उपस्थित जनसमुदाय को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक व्दारा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को बताकर सरपंचों एवं पटेलों को अपने-अपने गांवों को नशा मुक्त कराने का संकल्प दिलाया गया, नशा मुक्ति केन्द्रों तथा हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं उपस्थित जन समुदाय को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निम्बोला श्री राहुल काम्बले, चौकी प्रभारी धुलकोट एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को अभियान से संबंधित पैम्पलेट वितरित किये गये।

 

2. पुलिस अधीक्षक, जिला बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस एवं नगर निगम बुरहानपुर के समन्वय से एक अभिनव पहल की शुरूआत की गई। नगर निगम, बुरहानपुर की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों पर बजने वाले जिन्गल के स्थान पर नशे से दूरी है जरूरी अभियान के लिये तैयार किये गये गीत एवं जिन्गल को कचरा कलेक्शन गाडियों के साउंड सिस्टम में जोड़ कर अभियान के अंतिम दिनांक 30.07.2025 तक लगातार गीत एवं जिन्गल बजाए जाने का निर्णय लिया गया। इसी तारतम्य में आज प्रातः 7.00 बजे *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश* व्दारा नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में कचरा कलेक्शन गाडियों के चालकों एवं अटेंडर को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गयी एवं अभियान के पैम्पलेट वितरित किये गये। तदोपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश द्वारा कचरा कलेक्शन गाडियों पर नशा मुक्ति अभियान के गीत एवं जिन्गल चालू करवा कर, उन्हे हरी झण्डी दिखाकर सभी गाडियों को बुरहानपुर नगर निगम से नगर भ्रमण के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिशनर श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त कु. सोनिका वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा बुरहानपुर श्री प्रीतमसिंह ठाकुर, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर, श्री श्याम श्रीवास्तव चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से नगर निगम की करीब 45 गाडियों पर अभियान संबंधी गीत/जिन्गल बजाये जाकर इस अभियान के संदेश को बुरहानपुर के प्रत्येक घर एवं प्रत्येक व्यक्ति तक पहूंचाने के लिये अनुठी पहल की गई।

 

3. उप पुलिस अक्षीक्षक, महिला सुरक्षा शाखा श्री प्रीतम सिंह ठाकुर एवं यातायात थाना प्रभारी सुबेदार  नागेन्द्रसिंह ठाकुर व्दारा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बुरहानपुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को नशा मुक्ति संबंधी व्याख्यान देकर उपस्थित सभी जन को नशामुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया एवं नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी गई तथा अभियान से संबंधित पैम्पलेट को वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षणगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

 

4. थाना लालबाग अंतर्गत झुग्गी झोपडी के हॉटस्पॉट ग्राम बहादरपुर में लालबाग थाना प्रभारी श्री अमित सिंह जादौन एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा ग्राम वासियों को नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी व्याख्यान से जागरूक किया गया, नशा मुक्ति पुर्नवास केन्द्रों की जानकारी दी गई, उपस्थित जन को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलवाई जाकर अभियान से संबंधित पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

5.थाना खकनार अतंर्गत ग्राम डोईफोड़िया में निकली डिंडी यात्रा में शामिल लोगों को नशा मुक्ति संबंधी जागृति लाने हेतु समझाईश दी गई। यात्रा में उपस्थित जन को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलवाई जाकर अभियान से संबंधित पैम्पलेट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त गुरू गोविंदसिंह हायर सेकेन्डरी स्कूल खकनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलवाई गई एवं अभियान से संबधित पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

6.थाना कोतवाली अतंर्गत झुग्गी झोपडी के हॉटस्पॉट राजीव नगर में मोहल्ले वासियों को एकत्र कर जागरूकता संबंधी व्याख्यान थाना प्रभारी श्री सीताराम सोलंकी एवं उपनिरीक्षक सुनील पाटिल व्दारा दिये जाकर जागरूक किया। उपस्थित जन को नशा मुक्ति पुर्नवास केन्द्रों की जानकारी दी गई, नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलवाई जाकर अभियान से संबंधित पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

7.थाना शिकारपुरा अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी के हॉटस्पॉट सौ खोली में मोहल्लेवासियों को एकत्रित कर थाना प्रभारी शिकारपुरा श्री कमल सिंह पंवार एवं पुलिस बल व्दारा नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया, अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण कर सभी को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई।

 

8.थाना निम्बोला अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी के हॉटस्पॉट ग्राम मंगरूल में मोहल्लेवासियों को एकत्रित कर थाना प्रभारी निम्बोला श्री राहुल काम्बले एवं पुलिस बल व्दारा नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया, अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण कर सभी को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई।

 

9.थाना नेपानगर अंतर्गत ठा. वीरेन्द्रसिंह मेमोरियल स्कूल नेपानगर में उपनिरीक्षक शाहबुद्दीन कुरैसी एवं पुलिस बल व्दारा स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को नशा मुक्ति संबंधी व्याख्यान देकर उपस्थित सभी जन को नशामुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया एवं नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई, हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी देकर अभियान से संबंधित पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

10.थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम फोपनार के हाट बाजार एवं झुग्गी झोपड़ी के हॉटस्पॉट में अलग-अलग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा एवं उनि अजयसिंह चौहान व्दारा व्याख्यान के माध्यम से उपस्थित जनसामान्य को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई एवं विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी देकर अभियान से संबंधित पैम्पलेट का वितरण किया गया। इस दौरान शाहपुर थाने के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *