स्वच्छ बने बुरहानपुर: स्कूली विद्यार्थियों ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

Spread the love

स्वच्छ बने बुरहानपुर: स्कूली विद्यार्थियों ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

 

बुरहानपुर :— नगर निगम बुरहानपुर द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर निगम टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 5 प्रतापपुरा में स्वच्छता रैली निकाल कर नागरिकों को जागरूक किया गया।

 

 

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड 05 प्रतापपुरा में स्थित स्व. श्री अमृतलाल तारवाला शासकीय हाई. स्कूल की छात्राओं के साथ मे नगर पालिक निगम की सहयोगी IEC संस्था और सेक्टर के कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली निकाली गई ।

 

 

जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा प्लास्टिक के जगह कपड़े से बनी थैली का उपयोग करने, अपने घर के आस-पास सफाई रखने , अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखकर निगम के कचरा वाहन में डालने के लिए नारो के माध्यम से संदेश दिया गया यह रैली स्कूल से वार्ड में होते हुए छोटी सब्जी मंडी से पुनः स्कूल में समाप्त हुई ।

 

 

 

सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिका वर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत, वार्ड 5 प्रतापपुरा में स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने कपड़े की थैली का उपयोग करने और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली। इस रैली में, छात्रों ने कपड़े की थैली का उपयोग करने के फायदे बताए और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संकल्प लिया ,स्कूली छात्राओं और शिक्षकों के साथ मिलकर आज रैली का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

 

उन्होंने कहा कि अपने शहर और देश को साफ और सुंदर बनाने के लिए सभी को मिल कर कार्य करना है। बच्चे देश का भविष्य हैं। वे जागरूक होंगे तो भविष्य भी जागरूक होगा। वे अपने घरों में जाकर अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे

इस रैली में स्कूली छात्राओं के साथ मे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि,निगम अधिकारी,IEC सदस्य,सेक्टर अधिकारी,वार्ड सुपरवाइजर एवं स्कूली शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *