शाहपुर (बुरहानपुर)
कांग्रेस पार्षद दल एवं कांग्रेस कमेटी शाहपुर द्वारा जिले में खाद की कमी एवं केला फसल नुकसान की भरपाई हेतु मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा …..
आज कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम निम्नलिखित मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।
शाहपुर में डीएपी, पोटाश, 12 32 16, 10 26 26 एवं अन्य खाद समय पर किसानों को नही मिल पा रहा है ।
जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
लगभग शतप्रतिशत बुआई हो चुकी है, बुआई के पश्चात खाद की अत्यंत आवश्यकता है अगर खाद की उपलब्धता नहीं होती है तो किसानों का उत्पादन कम होगा।
किसानों का उत्पादन कम होने से आर्थिक हानि अधिक होगी और किसान कर्ज में डूबता जाएगा बुरहानपुर जिले को छोड़कर सभी जिलों में खाद की उपलब्धता है ।
बुरहानपुर जिला यह केला उत्पादक क्षेत्र है जिले में शासन द्वारा खाद की विशेष पैकेज से उपलब्धता करानी चाहिए।
साथ ही मई और जून माह में जो प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ है उसका मुआवजा भी जल्द से जल्द मिलना चाहिए इस कि भी मांग रखी….।
इस अवसर पर किशोर देशमुख (कांग्रेस पार्षद दल नेता) रामभाऊ लांडे, हंसराज पाटिल, मुकेश बुंनगाड़,विष्णु महाजन, नितिन इंगले,राजेंद्र गावंडे,शैलेन्द्र इंगले, अरुण पाटिल,प्रमोद आमोदे पवन शेडके आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे। …