“बुरहानपुर में खकनार पुलिस बनी फरिश्ता – पाँच अनाथ बच्चों को छात्रावास में दिलाया सहारा, दिए कपड़े-बैग भी”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

 

खकनार पुलिस का मानवीय चेहरा अनाथ बच्चो की सहायता करते हुए उन्हें दाहिन्दा छात्रावास मे भर्ती कराया गया।

 

◆.*श्रीमान हर्ष सिंह जिला दण्डाधिकारी महोदय बुरहानपुर द्वारा दाहिन्दा छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चो की रहने की व्यवस्था देखी गयी व अधिकारियो को निर्देशित किया गया।*

 

◆.*पुलिस व प्रशासन का उत्कृष्ट तालमेल अनाथ बच्चो की सहायता देखने को मिली।*

 

◆.*थाना खकनार पुलिस द्वारा पालको की भुमिका निभाकर सभी बच्चो को कपडे, बैग व जरुरत की आवश्यक सामाग्री प्रदान की गई।*

 

वन आरक्षक अरविन्द यादव द्वारा थाना प्रभारी खकनार को जानकारी दी कि ग्राम पाचौरी मे 05 अनाथ बच्चे है, जिनके माता-पिता शांत हो गये है, जिनकी परवरिश अभी उनके रिश्तेदार कर रहे है व उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिस पर थाना प्रभारी खकनार अपनी टीम के साथ ग्राम पाचौरी रक्षाबंधन के मौके पर पहुंचे व बच्चो को मिठाई व कपडे भेट किये व उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया गया व उन्हें छात्रावास मे भर्ती करने हेतु तैयार किया गया । सभी बच्चो की समग्र आईडी व आधार कार्ड नही बने थे, जिस संबंध मे वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा से चर्चा की गई व मार्गदर्शन प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, जनपद सीईओ वंदना कैथल, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक मंदा मोरे सभी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करते हुए, सभी विभागो ने बेहतर तालमेल स्थापित कर अनाथ बच्चो को ग्राम दाहिन्दा व परेठा छात्रावास मे भर्ती कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *