सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
*सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देना है- ज्ञानेश्वर पाटील*
– सांसद ने कहा अभियान का आयोजन हो प्रभावी
बुरहानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,विधायक,महापौर,जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सेवा पखवाड़े की तैयारीयो को लेकर समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि सभी विभाग अपनी गतिविधियां निर्धारित कर लें। सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने जिले के नागरिकों, समाजसेवी संगठनों और युवाओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
*सेवा परमो धर्मः’ को किया चरितार्थ*
सांसद ने कहा कि अभियान के तहत स्वच्छता, पौधारोपण,रक्तदान,स्वास्थ्य शिविर, किताबों का वितरण, स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन,हेल्थ कैंप, खेल प्रतियोगिता सहित अन्य कई आयोजन होंगे। यह हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि देश का सर्वांगीण विकास एवं निरंतर ऊंचाईयों पर ले जाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितम्बर को है। ‘सेवा परमो धर्मः’ को चरितार्थ करते हुए समाज के गरीब, शोषित एवं वंचित वर्गों के उत्थान हेतु अनेकों ऐतिहासिक कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहे हैं, उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व अद्वितीय है। यह सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता को सेवा, स्वच्छता और विकास से जोड़ने वाला जन आंदोलन होगा।
बैठक में बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मनोज माने, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,श्री मनोज टंडन, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, श्री आदित्य प्रजापति, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी,नेपानगर पालिक अध्यक्ष श्रीमती भारती विनोद पाटील,जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह,अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह ,डॉ दीपक वाभले सहित जिले के अधिकारी आदि मौजूद रहे।