बुरहानपुर पुलिस
सीएचसी खकनार में वर्ष 2024 में अज्ञात व्यक्ति व्दारा महिला के शव का अपमान करते हुए उसके साथ छेडछाड के मामले में खकनार पुलिस व्दारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
खकनार पुलिस व्दारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 07/10/2025 को डॉक्टर आद्या डावर व्दारा थाना खकनार पर एक लिखित शिकायत पेश किया जिसमें बताया गया कि उनके समक्ष एक वायरल विडियो प्राप्त हुआ जिसकी प्राथमिक तौर पर जाँच करते पाया कि दिनांक 18/04/2025 को सुबह लगभग 06.45 बजे सीएचसी खकनार में पोस्ट मार्टम हेतु रखे एक महिला के शव के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा शव का अपमान करते हुये उसके साथ छेडछाड किया जाना विडियो में प्रतित होना पाया गया । शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 459/2025 धारा 297 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08/10/2025 को थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव व्दारा उक्त विडियो अनुसार अज्ञात व्यक्ति की पहचान की गई जो आरोपी निलेश पिता अब्बर जाति भिलाला उम्र 25 साल निवासी तंगियापाट (भौराघाट) का होना पाया गया । थाना प्रभारी खकनार व्दारा टीम बनाकर आरोपी निलेश को पकडा जिससे पुछताछ करते आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया । बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुरहानपुर पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
1.निलेश पिता अब्बर जाति भिलाला उम्र 25 साल निवासी तंगियापाट (भौराघाट)
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउनि मनीश कुमार, तारक अली, प्रआर राजकुमार वर्मा, अमित कुमार अवस्थी मेलसिंह सोलंकी, आऱ जितेन्द्र चौहान, की सराहनीय भूमिका रही।