जिला बुरहानपुर
बुरहानपुर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता के तहत किया गया जागरूकता
धूलकोट चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास धूलकोट मैं चलाया गया जागरूकता अभियान।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के निर्देशन में ,चौक प्रभारी धूलकोट उप निरीक्षक कमल मोरे एवं स्टाफ द्वारा दिनांक10.10.2025 को सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास धूलकोट मैं उपस्थित बच्चों एवं स्टाफ को साइबर संबंधी अपराध के बारे में जागरूक किया गया। तथा साइबर फ्रॉड से बचने के विभिन्न तरीकों से कराया गया अवगत |
फ्रॉड से बचने के उपाय
भारत में कोई भी सरकारी विभाग वीडियो कॉल के जरिए गिरफ्तारी की धमकी या जुर्माना मांगने का काम नहीं करता।
यदि कोई मामला दर्ज हुआ है, तो फोन पर पूछताछ नहीं होती।
वीडियो कॉल के जरिए गिरफ्तारी का वॉरंट देने का कोई प्रावधान नहीं है।
यदि मामले की गंभीरता है, तो भी कोई सरकारी अधिकारी वीडियो कॉल से रिश्वत नहीं मांग सकता।
ऐसे कॉल आने पर ठगों के साथ लंबी बातचीत से बचना चाहिए और तुरंत कॉल डिसकनेक्ट कर देना चाहिए।
साइबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है |
वही दूसरी और साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल केंद्र सरकार द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 तथा NCRP पोर्टल एवं नजदीकी पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गयी |