सांसद ज्ञानेश्वर पाटील -विधायक मंजू दादु ने पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर किया नमन।
– अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए दी गई सलामी
– रेणुका पुलिस लाइन में आयोजित किया गया पुलिस स्मृति दिवस
बुरहानपुर। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन रेणुका पुलिस लाइन में किया गया। पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार सहित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस अधीक्षक ने पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया। समाज के सजग प्रहरी और सुरक्षा कवच पुलिसकर्मी जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए, उन्हें सम्मान देते हुए पुलिस फोर्स द्वारा सलामी दी गई। अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। पुलिस शहीदों के बलिदान के प्रतीक शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं पुष्पमालाएं अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उल्लेखनीय हैं कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। 1959 में इसी दिन 10 सीआरपीएफ के जवानों ने चीन से देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था। *दिन-रात जनता की सेवा में तत्पर रहते है*
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमें उन वीर पुलिसकर्मियों की याद दिलाता है, जिन्होंने समाज और देश की रक्षार्थ प्राण न्यौछावर किये हैं। पुलिस देशभक्ति और जनसेवा का भाव ध्येय में लेकर दिन-रात जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देते है। ऐसे सभी बलिदानी पुलिसकर्मियों को मैं सलाम करता हूं।
आजादी से लेकर आज तक ऐसे कई कठिन मौकों पर पुलिसकर्मियों ने अपनी सार्थक भूमिका को सिद्ध किया है।हिम्मत से भरे हैं, पराक्रम से परे हैं, आपके मजबूत कदम हर मुसीबत से बड़े हैं, आपके शौर्य को नमन, आपके प्रताप को प्रणाम है, आप हमारा बल हैं, देश का अभिमान हैं। नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादु ने कहा कि समाज में शांति और जनता की सुरक्षा के लिए जिन पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उन्हें में श्रद्धांजलि समर्पित करती हु। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्री संजय जाधव, पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील,जिला उपाध्यक्ष श्री आदित्य प्रजापति, डॉ दीपक वाभले, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।