बुरहानपुर पुलिस
अवैध मादक पदार्थ गांजे का व्यवसाय एवं विक्रय करने वाले के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।
आरोपी व्दारा अपने खेत में तुवर एवं कपास के फसल के बीच में 20 नग अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगा रखे थे।
थाना खकनार व्दारा कार्यवाही करते हुये 20 नग हरे गांजे के पौधे कुल वजन 7.490 किलोग्राम जप्त किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। श्रीमान के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 10/11/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की संतोष पिता सालिकराम कोरकू निवासी ग्राम झिरमिटी ने अपने खेत में कपास और तुवर के बीच में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगा रखे है । सूचना पर अमल करते हुये।
थाना प्रभारी खकनार व्दारा टीम गठित कर दबीस हेतु बताये स्थान संतोष के खेत पर शासकीय वाहन विवेचना सामग्री एवं पंचानो के रवाना किया गया। ग्राम मेलचुका मुखबीर व्दारा बताये व्यक्ति संतोष के खेत पर पहुंचे जहा संतोष पिता सालिकराम निवासी ग्राम झिरमिटी का उपस्थित मिला जिसके समक्ष उसके खेत की तलाशी ली गई । खेत मे लगे कपास एवं तुवर के पौधे के बीच में 20 हरे गांजे को पौधे मिले । जिसे विधिवत जप्त कर पौधो का वजन किया गया जो 7.490 कि.ग्रा. होना पाया गया । मौके पर आरोपी संतोष पिता सालिकराम कोरकू निवासी झिरमिटी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 525/2025 धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी से उक्त गांजे के पौधे के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
जप्ति
अवैध मादक पदार्थ गांजा 7.490 किलो ग्राम किमती 17000/- के जप्त की गई ।
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शंकर लोने, सउनि तारक अली, मनीष कुमार, प्रधान आरक्षक मेलसिंह सोलंकी, अमित अवस्थी, मनीष भटुरे, आरक्षक विजेन्द्र देवल्ये, कैलाश मोरे, जय मालवीय, अनिल डावर, गोविन्दा मुजाल्दे मंगल पालवी की सराहनीय भूमिका रही ।