बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर खकनार इतिहास बना गया! विधायक मंजू दादू की अगुवाई में जनजातीय रथ यात्राओं का भव्य समापन, उमड़ा अभूतपूर्व जनसैलाब

Spread the love

बिरसा मुंडा जयंती: जनजातीय रथ यात्राओं का भव्य समापन, खकनार में विधायक मंजू दादू के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब ।

बुरहानपुर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिलेभर में मनाए जा रहे पांचवें जनजातीय गौरव दिवस के तहत निकाली गई जनजातीय रथ यात्राओं का आज खकनार में भव्य समापन हुआ।

11 से 14 नवंबर तक जिलेभर में चली रथ यात्राएं शनिवार को खकनार पहुँचीं, जहाँ मुख्य कार्यक्रम में नेपानगर विधायक मंजू दादू की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को एक नई ऊँचाई दी।

समापन समारोह के दौरान पूरे मंच और जनता का ध्यान विधायक मंजू दादू पर केंद्रित रहा।उनकी अगुवाई में रथ यात्रा का अंतिम चरण खकनार पहुँचा, जहाँ उन्होंने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि,

भगवान बिरसा मुंडा पूरे देश के प्रेरणा स्तंभ हैं। हमारी जनजातीय परंपरा और संस्कृति हमारी असली पहचान है, और इसे बड़े स्तर पर मनाना गौरव की बात है। उनकी उपस्थिति से आदिवासी समाज, महिलाएँ, युवा और जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उत्साहित नजर आए।समापन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण।

 

विधायक मंजू दादू की अगुवाई में रथ यात्रा का स्वागत,भव्य जनजातीय झांकियां।

पारंपरिक आदिवासी नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और विरासत पर आधारित प्रदर्शन,

जनजातीय संस्कृति की सुंदर प्रस्तुति
खकनार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूँज और नृत्य प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।रथ यात्रा के मार्ग में आदिवासी परंपराओं और विरासत के विभिन्न रूपों को दर्शाती झांकियां विशेष आकर्षण बनी रहीं।

शांतिपूर्ण और सफल आयोजन

प्रशासन और समाज की संयुक्त व्यवस्था से आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विधायक मंजू दादू के नेतृत्व और मार्गदर्शन को लेकर समाज ने विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *