जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम अंतर्गत किये जा रहे एसआईआर कार्यो का औचक निरीक्षण किया

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम अंतर्गत किये जा रहे एसआईआर कार्यो का औचक निरीक्षण किय

 

प्रगति की समीक्षा की एवं समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

 

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने गुरूवार को बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के एमआईसी हॉल में चल रहे एसआईआर संबंधी कार्य का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने ऑनलाइन फॉर्म सबमिट व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी, सुपरवाईजर एवं बीएलओ से कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

 

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने एसआईआर कार्य में संलग्न अधिकारियों, नोडल अधिकारी एवं सुपरवाईजर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि, पुनरीक्षण कार्य में आने वाली प्रत्येक समस्या का तत्काल एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ कार्य करें ताकि अंतिम प्रकाशन शुद्ध और त्रुटिरहित हो।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची अद्यतन के लिए घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना पत्रकों की मैपिंग और मिलान प्रक्रिया को देखा तथा निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा रही प्रविष्टियों की भी जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिये कि, प्रत्येक मतदान केंद्र का क्षेत्रवार सर्वेक्षण पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण किया जावें।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि एसआईआर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव, एसडीएम बुरहानपुर श्री अजमेर सिंह गौड़, तहसीलदार श्री नितिन चौहान, सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिका वर्मा, सहायक आयुक्त श्री रितेश पाटीदार, श्री श्याम श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *