“खकनार पुलिस का बड़ा एक्शन: डेढ़ लाख नहीं, पूरे 4 लाख का चोरी का माल बरामद, शातिर चोर धराया”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

खकनार पुलिस को चोरी के प्रकरण मे मिली बड़ी सफलता।

 

खकनार पुलिस ने आरोपी को चोरी के माल के साथ दबोचा।

 

आरोपी जमील के कब्जे से चोरी की मश्रुका कुल कीमती 3 लाख 50 हजार व चोरी मे प्रयोग की गई मोटर साईकिल कीमती 50 हजार का माल बरामद किया गया।

 

दिनांक 22/11/2025 को थाना खकनार क्षेत्र ग्राम अमुल्ला खुर्द मे फरियादीया सुनिताबाई पति दरबार के घर का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर के अलमारी मे रखे सोने व चांदी के जेवर व नगदी चुराकर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्रमांक 532/2025 धारा 331(3),305(A) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व्दारा टीम गठित कर विश्वनीय मुखबीर से अज्ञात आरोपी की पहचान की गई । दिनांक 26/11/2025 को थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल क्र MP 11 ZF 2657 पर एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली मे चोरी का माल लेकर ग्राम केरपानी दसघाट रोड से खकनार की तरफ बेचने हेतु जा रहा है । जिस पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर टीम को मुखबीर द्वारा बताएं स्थान पर रवाना किया गया। ग्राम केरपानी दसघाट रोड पर उक्त नंबर की मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति आता दिखा जिसे रोककर पुछताछ करते अपना नाम जमील पिता तैय्यब खान जाति मुल्तानी उम्र 20 साल निवासी केरपानी थाना नेपानगर का होना बताया जिससे अपराध के संबंध मे पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया तथा उसकी मोटर साईकिल पर टंगी प्लास्टिक की थैली को चैक करते थैली मे एक सोने का मंगल सुत्र , एक जोडी सोने की कान की झुमकी, एक सोने की पांचाली , एक सोने की चैन , एक चांदी की चैन , एक चांदी का कमरबंद ,दो जोडी चांदी की पायजैब , एक जोडी चांदी बाजु के कडे व नगदी 3000 रुपये मिले कुल कीमती 3 लाख 50 हजार व चोरी मे प्रयोग की गई मोटर साईकिल कीमती 50 हजार आरोपी के कब्जे से जप्त किये गये व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अपराध के संबंध मे विस्तृत पुछताछ कि जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

जमील पिता तैय्यब खान जाति मुल्तानी उम्र 20 साल निवासी केरपानी थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर (म.प्र.)

 

जप्त समाग्री

 

*एक सोने का मंगल सुत्र , एक जोडी सोने की कान की झुमकी, एक सोने की पांचाली , एक सोने की चैन , एक चांदी की चैन , एक चांदी का कमरबंद ,दो जोडी चांदी की पायजैब , एक जोडी चांदी बाजु के कडे व नगदी 3000 रुपये व अपराध मे प्रयुक्त मो.सा. बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल क्र MP 11 ZF 2657 कुल कीमती लगभग 4 लाख रुपये जप्त की गई।*

 

महत्वपूर्ण भूमिका

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शंकर लोने ,प्रआर 272 सतीश सुर्यवंशी ,प्रआर 409 वसीम खान ,प्रआर 615 शिवनारायण पाल ,आर 550 जय मालवीय ,आर 311 सुनिल धुर्वे ,आर. 145 आयुष पटेल , आर . 33 विजेन्द्र देवल्ये ,आर 70 अनिल डावर की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *