महिला एवं बाल विकास विभाग बुरहानपुर तथा रॉकेट लर्निंग संस्था के संयुक्त सहयोग से बुरहानपुर शहरी 02 परियोजना के सामुदायिक भवन आलमगंज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मिशन नींव मॉड्यूल-1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि, डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना तथा खेल आधारित सीखने (Play-Based Learning) की समझ विकसित करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को यह बताया गया कि वे मिशन के अंतर्गत भेजी जाने वाली डिजिटल वीडियो सामग्री और गतिविधियों का उपयोग करके बच्चों के सीखने के अनुभव को कैसे अधिक रोचक, प्रभावी और सहभागितापूर्ण बना सकती हैं।
कार्यक्रम में बच्चों के शारीरिक विकास, भाषा विकास, संज्ञानात्मक कौशल, सामाजिक-भावनात्मक विकास एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति जैसे प्रमुख पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, ताकि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जा सके।
इस प्रशिक्षण सत्र में जिला समन्वयक रॉकेट लर्निंग श्री जितेन्द्र कोचले एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी वंदना इंगले औऱ सुपरवाइजर श्रीमती शफक खान सहित सेक्टर बैरी मैदान, अम्बेडकर, मौमिनपुरा सेक्टर,की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण से मिली सीख को अपने केंद्रों पर प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया।