रेल सुविधाओं में सुधार को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने डीआरएम संग की अहम बैठक। 

Spread the love

रेल सुविधाओं में सुधार को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने डीआरएम संग की अहम बैठक।

– नई ट्रेनो के स्टॉपेज पर भी हुई चर्चा

– नेपानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल करने पर जोर

बुरहानपुर। भुसावल रेल मंडल के बुरहानपुर, नेपानगर और खंडवा रेलवे स्टेशनो में यात्री सुविधाओं के उन्नयन को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सोमवार को डीआरएम पुनीत अग्रवाल व अधिकारियों के साथ भुसावल में महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, डीआरयूसीसी सदस्य पंकज नाटानी, मनोज सोनी सहित रेल मंडल के अधिकारी आदि मौजूद रहे। सांसद ने रेल परिचालन, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं व कई अहम बिंदुओं पर चर्चा कर सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया। विधायक,डीआरयूसीसी सदस्यो ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े रेलवे मुद्दों पर सुझाव रखते हुए ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने, नई रेल सेवाएं शुरू करने, स्टेशन सुविधाएं सुधारने, ओवरब्रिज-अंडरब्रिज निर्माण तेज करने और रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया।

जून 2026 तक होंगा कार्य पूर्ण

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने इन विषयों पर विस्तार से की चर्चा

– लालबाग-चिंचाला में करीब 46 करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज कार्य की धीमी गति पर सांसद ने नाराजगी जाहिर की डीआरएम ने आश्वस्त किया कि जून 2026 तक कार्य पूर्ण हो जायेगा।

– सांसद ने नेपानगर स्टेशन पर कोविड काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज को बहाल करने हेतु कहा डीआरएम ने कहा कि इस दिशा में प्रयास जारी है।

– सांसद ने खंडवा-सनावद मेमू ट्रैन का विस्तार भुसावल तक करने पर जोर दिया ताकि इस बीच में आने वाले स्टेशनों के यात्रियों को भी सुविधा हो

– त्र्यंबकेश्वर से ओंकारेश्वर तक नई ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव के साथ अन्य कई प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर भी चर्चा की गई

– ग्रीष्मकालीन ट्रेनो का बुरहानपुर स्टॉपेज देने पर भी हुई चर्चा

सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

डीआरयूसीसी सदस्य पंकज नाटानी ने इन विषयो पर अपनी बात रखते हुए सुझाव दिये

– बुरहानपुर स्टेशन के डाऊन प्लेटफार्म नम्बर 2 में यात्रियों के लिये शौचालय की सुविधा नहीं है।

– सांसद जी द्वारा स्वीकृत कराया गया गुड्स शेड का कार्य क्यों बंद है इसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।

– स्टेशन के गुड्स शेड जाने की रोड बहुत जर्जर है। यहा नवीन रोड निर्माण करना आवश्यक है। विगत 2 माह मे बुरहानपुर में गुड्स शेड से लगभग 5 करोड़ के राजस्व की आय रेलवे को हुई हैं।

– बड़नेरा (महाराष्ट्र) एवं खण्डवा दोनो जंक्शन एक ही रेल मंडल में होने के बाद भी आज तक कोई रेल कनेक्टिविटी नही हैं।

– जिन ट्रेनों का स्टॉपेज मलकापुर स्टेशन पर है उन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर भी होना चाहिए।

– नेपानगर शहर के मुख्य मार्ग (मातापुर बाजार)पर रेलवे गेट पर निर्माणाधीन अंडरपास का कार्य विगत 3/4 माह से अधिक समय से बंद है।जिससे शहर का जन यातायात प्रभावित हो रहा है एवं क्षेत्र वासीयों को परेशानी होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *