आमजन को हो रही असुविधा को देखते हुए
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने 16.82 करोड़ के शनवारा-लालबाग मार्ग का कार्य कराया शुरू।
बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के सतत प्रयास से 16.82 करोड़ की लागत के शनवारा-लालबाग मार्ग की मिली सौगात का शुक्रवार को सांसद,विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ,मप्र फेडरेशन अध्यक्ष जयंती भाई नवलखे सहित जनप्रतिनिधियों ने लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए कार्य शुरू करा दिया।
उल्लेखनीय हैं कि बुरहानपुर के व्यस्ततम मार्ग शनवारा-सिंधीबस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन तक व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश जी द्वारा सांसद सहित जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर स्वीकृत किया गया है। कुछ दिन पूर्व ही राज्य सरकार द्वारा वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए थे। अब विधिवत इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया हैं।
रोज हजारों वाहन गुजरते हैं।
इस अवसर पर सांसद पाटील ने कहा कि यह मार्ग बुरहानपुर शहर की जीवन रेखा के समान है, रोज हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। यह मार्ग न केवल शहर को जोड़ता है, बल्कि लालबाग रेलवे स्टेशन, उपनगर लालबाग, सिंधीबस्ती, शनवारा,लक्ष्मी नगर इंदिरा कॉलोनी , आदर्श कॉलोनी सहित कई रहवासी क्षेत्रों के लिए प्रमुख आवागमन का साधन है।
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत इस मार्ग को व्हाइट टॉपिंग तकनीक से तैयार किया जाएगा। करीब 4 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी लेन का निर्माण किया जाएगा। सड़क के मध्य स्थित डिवाइडर को भी सुव्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। लालबाग स्टेशन रोड शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। लंबे समय से नागरिक इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे।
आवागमन में कठिनाइयों और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इस मार्ग के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता थी।इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।