- नगर कांग्रेस कमेटी ने किया वार्ड नंबर 23 के कार्यकर्ताओं का सम्मान
नेपानगर! शनिवार को आयोजित एक समारोह में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड क्रमांक 23 के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया! नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बेस में कहा कि वार्ड क्रमांक 23 के उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को जाता है! कांग्रेस का असली सिपाही उसका बूथ लेवल का कार्यकर्ता है,किसी भी वोटर को घर से निकाल कर मतदान केंद्र तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मत डलवाने तक का कार्य स्थानीय कार्यकर्ता ही करता है! जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोहन सैनी ने कहा कि वार्ड नंबर 23 से मिली अभूतपूर्वजीत के असली हकदार वहां के जमीनी कार्यकर्ता है ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं और आशा करता हूं कि आप आगे भी कांग्रेस पार्टी की इसी तरह सेवा करते रहेंगे! समारोह में वार्ड नंबर 23 के वरिष्ठ कार्यकर्ता पांडुरंग आमले,विनोद रहाणे,सुनील हल्दिया,विष्णु थाटे का पुष्पगुच्छ एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया! इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विजेता चौहान वार्ड नंबर 23 की पार्षद पार्वती भाई भिलावेकर, विनोद पाटिल,पार्षद अंबादास सोनवाने, प्रदीप मिसाल,राजेश पटेल, छोटेलाल तेलपुरे, सुरेंद्र राठौर, जितेंद्र सावकारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता का मौजूद थे!