हत्यारे देश की टीम के साथ क्रिकेट मध्यप्रदेश में स्वीकार नहीं, जय भवानी…
शिवसेना यूबीटी प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा के आव्हान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित कर मांग की गई कि इंसानियत की हत्या लूट बलात्कार के विरोध में एक शब्द नहीं कहने वाले मूक दर्शक समर्थक बंगलादेश की क्रिकेट टीम का 20-20 मैच मध्यप्रदेश के ग्वालियर में यदि होता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा |
सर्वविदित है कि सत्ता परिवर्तन के समय विगत माहों में किस तरह चुन चुन कर माँ बहनों बेटियों के साथ बलात्कारियों ने नंगा नाच किया और हत्या लूट कर घरों को जलाया गया |
ऐसे हत्यारे देश के साथ क्रिकेट मैच खेलना उन सभी हुतात्माओं का मजाक उड़ाते हुए अपमानित करना है ।
शिवसेना यूबीटी प्रदेश प्रवक्ता आशीष शर्मा ने ज्ञापन वाचन करते हुए उक्त कथनों के साथ शासन प्रशासन को चेताया कि यदि मैच नहीं रोका गया तो दुखी आत्माओं का विरोध प्रकोप सहने के लिए तैयार रहें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मैच आयोजक तथा समर्थक शासन प्रशासन की होगी |
प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रमुख अशोक कोली , जिला सचिव शहरी देवीदास भवरे , जिला सचिव ग्रामीण रविन्द्र डोडवे , जिला सचिव अल्पसंख्यक सेना ए जी कुरेशी , एमागिर्द पंचायत वार्ड प्रमुख साहिल अंसारी , कदीर अंसारी , पुरूषोत्तम मोर्य , निर्मल चित्ते आदि शिवसैनिकों नेअपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा |