भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार अनिल महाजन पर जानलेवा हमला, सुरक्षा पर उठे सवाल

Spread the love

पत्रकार एवं जय बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष अनिल महाजन पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

संपादक राजू सिंह राठौड़ 

जिला बुरहानपुर– शाहपुर नगर परिषद के निवासी पत्रकार एवं जय बजरंग सेना के जिला अनिल महाजन पर शनिवार रात्रि 8:00 बजे अज्ञात लोगों ने किया हमला देर रात्रि शाहपुर पुलिस थाने के माध्यम से स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

 

जहां उनका उपचार चल रहा है पत्रकार ग्रुप में पता लगते ही पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया )एवं ठाकुर हेमंत सिंह बेैस जिला अस्पताल में पहुंचकर अनिल महाजन के हाल जाने यह बताया कि शाहपुर नगर परिषद में भ्रष्टाचार एवं जमीन स्तर के मुद्दे समाचार के माध्यम से शासन एवं अधिकारियों तक पहुंचा रहे थे !

 

विरोधियों ने उनका मुंह बंद करने के लिए उनपर जानलेवा हमला किया परंतु यह बात निश्चित है कि *”जाके राखो सईया मार सके ना कोई”* दुश्मनों ने तो जान से मारने के हिसाब से हमला किया था परंतु स्थाई लोगों के दौड़ते ही हमलावर भाग निकल गए ।

 

अनिल महाजन ने यह बताया कि मैं उन्हें जानता नहीं मेरी उनसे कोई कभी वार्तालाप या कोई झगड़ा नहीं है दूसरी और यह भी बताया कि जमीनी स्तर के खबरें मुद्दे उठाने को लेकर किसी ने मुझ पर हमला करवाया पत्रकार जगत के कहलाने वाले चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर सवाल उठा ।

 

यह हमला डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद हुआ है, जो यह दर्शाता है कि पत्रकारों की सुरक्षा या सुरक्षा कानून नहीं अभी भी एक बड़ा मुद्दा है…..।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *