हजार से अधिक विद्यार्थियों, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, वकील सहित अन्य ने लिखे विकसित भारत पर अपने विचार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना-वर्ष 2047 तक विकसित देश हो अपना विषय पर जिले की 29 स्कूलों में हुई निबंध-लेख प्रतियोगिता

Spread the love

हजार से अधिक विद्यार्थियों, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, वकील सहित अन्य ने लिखे विकसित भारत पर अपने विचार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना-वर्ष 2047 तक विकसित देश हो अपना विषय पर जिले की 29 स्कूलों में हुई निबंध-लेख प्रतियोगिता

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना-वर्ष 2047 तक विकसित देश हो अपना विषय पर बुरहानपुर भारतीय जनता पार्टी के नवाचार के तहत शुक्रवार को जिलेभर की सरकारी और निजी 29 स्कूलों में निबंध व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी स्कूलों में बैठकर भविष्य के विकसित भारत पर अपने सुझावात्मक विचार रखे।

जिले में भाजपा के आठ मंडल स्तरों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसका भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज जी माने ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया- तीनों वर्गों में करीब 5 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं।

उन्होंने- छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना-वर्ष 2047 तक विकसित भारत पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा- निबंध या लेख में 20 प्रतिशत हिस्से में भारत के गौरवशाली इतिहास पर अपने विचार रखना है।

जिसमें धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, शिक्षा, व्यापार, वस्तु शामिल करना अनिवार्य है। बाकी 80 प्रतिशत लेख में भारत के भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक विकास पर अपने विचार लिखने है।

उन्होंने बताया- तीन वर्ग के 9 विजेताओं को प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्माजी, मु यमंत्री डॉ. मोहन यादव , प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद , संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम , जिला प्रभारी कल्याण अग्रवाल , खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधी के हाथों पुरस्कृत करवाया जाएगा।

पुरस्कृतए निबंध-लेख की पीडीएफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को भेजेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज जी माने ने बताया- शुक्रवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

इनके लेख स्थानीय स्तर पर निर्णायकों के माध्यम से जांचे जाएगे। 19 से 30 वर्ष और 30 से 60 वर्ष तक के प्रतिभागियों से लेख जमा कराए जा रहे हैं।19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लेख जांच के लिए अन्य शहर भेजे जाएंगे।

प्रतियोगिता के 9 विजेताओं के लिखे निबंध व लेख की पीडीएफ बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को भेजी जाएगी।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ जिले के किसान, पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, व्यापारी, उद्योगपति, चार्टेड अकाउंटेंट, कॉन्ट्रेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में सेवारन नागरिकों ने हिस्सा लिया है।

प्रतियोगिता के 100 सांत्वना पुरस्कार व प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

भाजपा जिला का मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे ने बताया कि इन स्कूलों में हुई प्रतियोगिता लोकमान्य तिलक मंडल की चौक बाजार कन्या स्कूल में मंडल अध्यक्ष अक्षय मोरे, शहाण गुरुजी, नया मोहल्ला की आदर्श विद्यापीठ स्कूल में साधना पवार, प्रतिभा जगताप, राजपुरा की पीएम सावित्री बाई फुले कन्या स्कूल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण रायकवार, गणेश स्कूल में विपुल कानूगो, भाजयुमो महामंत्री भरत रावल ने प्रतियोगिता कराई।

सरदार पटेल मंडल में सेंट टेरेसा स्कूल में प्रकाश लाड, चेतन खैरनार, मॉडर्न स्कूल में अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान, चेतना रावतोले, निमाड़ वैली स्कूल में मंडलाध्यक्ष देवेंद्र राठौर, सौरभ यादव ने परीक्षा कराई।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की नेहरु मांटेसरी स्कूल में जिला उपाध्यक्ष रवींद्र गावड़े, प्रवीण झुंझारके, अर्वाचीन इंडिया स्कूल में मंडलाध्यक्ष रूद्रेश्वर एंडोले, भाजयुमो महामंत्री धीरज नावानी, लालबाग हायर सेकंडरी स्कूल में जिला मंत्री संभाजीराव सगरे, पार्षद आशीष शुक्ला, आशा निकेतन स्कूल में पार्षद धनराज महाजन, गौरव शिवहरे , पब्लिक स्कूल में जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, गौरव शिवहरे ने प्रतियोगिता कराई।

बहादरपुर मंडल में बिरोदा हायर सेकंडरी स्कूल में रूपेश लिहनकर, उमेश देवस्कर, लोनी हायर सेकंडरी स्कूल में मंडलाध्यक्ष दीपक महाजन, मनोज महाजन ने प्रतियोगिता कराई।

शाहपुर मंडल की ज्ञानदीप स्कूल में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, दिनकर महाजन, फोपनार मंडल में फोपनार हायर सेकंडरी स्कूल में स्वर्णसिंह बर्ने, मंडलाध्यक्ष नितीन महाजन ने प्रतियोगिता कराईदरियापुर मंडल में अंबाड़ा हायर सेकंडरी स्कूल में अरूण पाटिल, सारोला न्यू सरस्वती शिशु मंदिर में रामा राठौर, महलगुलआरा हायर सेकंडरी स्कूल में अनिल प्रजापति, जसौंदी हायर सेकंडरी स्कूल में सुनिल वाघे, बोदरली हायर सेकंडी स्कूल में पिंटू जाटोद ने प्रतियोगिता कराई।

डोईफोडिय़ा मंडल की ज्ञानदीप स्कूल में सुनिल मोरे, संजय पाटिल, धर्मसिंह वास्कले, खकनार मंडल के उत्कृष्ट सकूल में जिला महामंत्री पिंटू जाधव, आनंद यादव, खकनार गुरूकुल में सुनिल श्रीवास्तव, अशोक पटेल, नेपानगर मंडल सिटीजन हायर सेकंडरी स्कूल में शिखा विजयवर्गीय, नमृता मालगुर्जर ने प्रतियोगिता कराई।

धुलकोट मंडल में बोरी सीएम रार्ईस स्कूल में राजेश चारण, मिथुन मंडलोई, धुलकोट हायर सेकंडरी स्कूल में जिला महामंत्री सुभान सिंह चौहान, लाला चारण, धुलकोट कॉलेज में कमलेश गोल, किशन सोलंकी, धुलकोट सरस्वती शिशु मंदिर मनोज दांगेडे, लोकेंद्र सेन ने प्रतियोगिता कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *