“सतर्कता है संगठन की रीढ़!” — नेपा लिमिटेड में द्विस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गूंजी ईमानदारी और पारदर्शिता की गूंज 💥

Spread the love

नेपा लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत द्विस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न…

 

केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशन में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में सोमवार को प्रशासनिक कार्यालय स्थित केंद्रीय सम्मेलन कक्ष में मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार, भारतीय राजस्व सेवा के नेतृत्व में द्विस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

इस वर्ष की थीम “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम सत्र नेपा लिमिटेड के आचरण एवं अपील नियम 1979 (Conduct and Appeal Rules, 1979) विषय पर तथा द्वितीय सत्र जांच एवं आरोपपत्र (Investigation and Charge Sheet) विषय पर आधारित था।

 

प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर्स उप प्रबंधक सतर्कता विजयेंद्र चौधरी एवं सहायक अधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन राजेंद्र चौधरी ने कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं द्वितीय सत्र में उप प्रबंधक सतर्कता विजयेंद्र चौधरी ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

 

इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को सतर्कता से संबंधित नियमों, शिकायत निवारण प्रणाली, विभागीय जांच की प्रक्रिया, आरोपपत्र की तैयारी तथा ईमानदारी एवं पारदर्शिता के मूल्यों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

 

प्रथम सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में

लक्ष्मंदास जठवानी, शिरीष येळवणकर, निलेश पाटिल, धनंजय मिश्रा, अनिल कुमार आहिरे, संध्या सिंह, बाघसिंह निकुम, सुरेश रघुवंशी, राजेश पाटिल, विजय पाटिल, संतोष कुमार दुबे, विवेक वर्मा, मुकेश नफाडे, रमेश तायडे, विष्णु श्रीवास्तव, मनोज कुमार यादव, विजय फेगड़े, सुधीर भावसार, अरुण फर्काले, संजय उपाध्याय एवं श्याम कुमार खोवाल शामिल रहे।

 

द्वितीय सत्र में

संजय न. कनाडे, कुमार कृष्णराव देशमुख, महेंद्र केशरी, वी.के. चौधरी, किशोर महाजन, मनीषकांत शर्मा, सुधीरकुमार पाटले, स्वतंत्रकुमार कसैरा, संतोष तरापुरे, देवेंद्र महोबे, अंकुर गोयल, चिराग चौधरी, दीपक ठाकुर, धनंजय प्रसाद मिश्रा, संजय सुगंधी, चंद्रमोहन मिश्रा, दिनेश चंद सोलवे तथा राजेंद्र कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *