जिला बुरहानपुर
एसडीओपी नेपानगर ने ली थाना खकनार के विवेचकों की बैठक।
लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में आज दिनांक 13.12.2025 को
एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा द्वारा थाना खकनार पहुंचकर थाना खकनार के विवेचकों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) द्वारा बैठक में दिए निर्देशों एवं लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी खकनार श्री अभिषेक जाधव एवं समस्त विवेचना की बैठक ली गई। जिसमें लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने,लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने,गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने,शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने,लंबित खात्मा ,खारिज़ी की समीक्षा पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने,स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने,वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने हेतु निर्देश दिए,संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, लूट,डकैती, नकबजनी) में 100% रिकवरी सुनिश्चित की जाए,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंतिम बाउंड अवर कार्यवाही आवश्यक करने हेतु निर्देश दिए गए। और अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु बताया गया।