जनता की जान के साथ खिलवाड़ शहरी विद्युत विभाग शहर के बीचो-बीच स्थापित कर रहा विद्युत सबस्टेशन भीम सेना ने दर्ज की आपत्ति।

Spread the love

जनता की जान के साथ खिलवाड़ शहरी विद्युत विभाग शहर के बीचो-बीच स्थापित कर रहा विद्युत सबस्टेशन भीम सेना ने दर्ज की आपत्ति

 

मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचे भीम सेना जिला अध्यक्ष सचिन गाढ़े तथा मंडी बाजार स्थानीय निवासीगण बुरहानपुर के मंडी बाजार क्षेत्र में वन विभाग सामान्य वन मण्डल बुरहानपुर के पुराने भवन के स्थान पर बी.टी.एल कंपनी के ठेकेदार द्वारा 33 हजार किलो वॉट का विद्युत सबस्टेशन स्थापित किया जा रहा है जिस संबंध मे कार्य संचालित है,

क्षेत्र के सभी निवासीगणो की यह आपत्ति है कि उक्त 33 हजार किलो वॉट का विद्युत सबस्टेशन स्थापित होने से वहां पर लगी डी.पी. आदी से मंडी क्षेत्र में दुकान संचालित करने वाले तथा क्षेत्र के निवासी लोगो को आपत्ति है यह आपत्ति है उक्त पॉवर स्टेशन 33 हजार किलो वॉट का बनने से भविष्य में कोई फॉल्ट या तार टुटने से जनहानी होना सम्भव है जिसकी भरपाई करना असम्भव है उक्त 33 हजार किलो बॉट के सब स्टेशन पॉवर के कारण भविष्य में दुर्घटना की सम्भावना बनी रहेगी जिससे जनहानी के साथ साथ आर्थिक रूप से भी हानी होने की सम्भावना है उक्त 33 हजार किला वॉट सब स्टेशन जो मंडी बाजार में बीचो बीच में स्थापित किया जा रहा है जहाँ पर शहर के सभी नागरिको के अतिरिक्त आस पास के गाव के लोग भी बाजार करने आते है जिस कारण काफी बाजार होने से भीड़ भाड़ रहती है यदि उक्त 33 हजार किलो वॉट के सबस्टेशन पर कोई फॉल्ट या ग्रीड का तार टुटकर गिरता है तो इससे काफी लोगो की जनहानी होकर उनकी जान जा सकती है भीम सेना द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर विद्युत मंडल द्वारा यह कार्य नहीं रोका गया तो जल्द करेंगे धरना प्रदर्शन इस अवसर पर भारी संख्या में निवासीगण उपस्थित रहे।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *