थाइलैंड में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतने पर समर्थ का सांसद पाटील ने किया सम्मान
चीन, इटली, बेल्जियम और हांगकांग में भी जीते हैं स्वर्ण पदक
बुरहानपुर। थाईलैंड में हुई एंडोरेंस इंटरनेशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप में बुरहानपुर के समर्थ बुंदेला ने 20 सेकंड की रेस में स्वर्ण पदक और पांच मिनट तथा 15 मिनट की रेस में दो कांस्य पदक जीत कर बुरहानपुर का नाम देश – विदेश में रोशन किया हैं।
खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने युवा खिलाड़ी समर्थ बुंदेला का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बड़ी गर्व की बात है कि समर्थ ने पहले भी चीन, इटली, बेल्जियम और हांगकांग में देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीते हैं।
यह उनका चौथा स्वर्ण पदक है। यही नही युवा खिलाड़ी का एशियन गेम्स के लिए चयन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि समर्थ ने पिता और कोच राजेश बुंदेला के मार्गदर्शन में अपने हुनर को निखारा और लगातार जीत की उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं,पिता राजेश ने बताया समर्थ ने तीन साल की उम्र से स्केटिंग सीखना शुरू कर दिया था।
इस दौरान पंकज नाटाणी, भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ,आदित्य प्रजापति, कोच राजेश बुंदेला आदि मौजूद रहे।